Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जांच शिविर का आयोजन किया गया। फरीदाबाद के प्रसिद्ध विशेषज्ञों की टीम ने विद्यार्थियों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डॉ. एन.वी. चौधरी, डॉ.रश्मि तथा डॉ. हिमांगिनी ने विद्यार्थियों की सम्पूर्ण जांच की। डॉक्टरों ने विद्यार्थियों को जीवन में स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया।
डॉक्टरों द्वारा विद्यार्थियों को संतुलित शारीरिक विकास के लिए संतुलित आहार के योगदान के विषय में समझाया। उन्हें असंतुलित जीवन-शैली से होने वाली बिमारियों के बारे में जागरूक किया तथा स्वस्थ एवं चुस्त शरीर के लिए एक खेल अपनाने के लिए प्रेरित किया।