December 25, 2024

सीबीएसई परीक्षा का प्रारूप समझ रहे मॉडल संस्कृति स्कूलों के मुखिया

Faridabad/Alive News: राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों के प्रिंसिपल को सीबीएसई एग्जाम पैटर्न बताने को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यशाला जोन वाइज कई जिलों में आयोजित करवाई जा रही है। कार्यशाला में सीबीएससी के विशेषज्ञ अधिकारियों की ओर से बताया जा रहा है कि परीक्षा कैसे ली जाएगी, क्योंकि राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में सीबीएसई पेटर्न पर परीक्षा लेनी है।

एचईएसबी और सीबीएसई दोनों की परीक्षा पैटर्न में अंतर है। इसके बारे में अभी तक प्रिंसिपल को जानकारी नहीं है। इसको लेकर ही निदेशालय ने ट्रेनिंग की व्यवस्था की है। मॉडल संस्कृति स्कूलों का सीबीएसई बोर्ड के साथ यह पहला वर्ष है। इसलिए यह प्रशिक्षण कार्यशाला बहुत जरूरी भी है।