Chandigarh/Alive News: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एचसीएस मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 156 पदों के लिए 425 दावेदारों ने यह परीक्षा पास की है। आयोग जल्द ही इसके लिए साक्षात्कार शेड्यूल जारी करेगा।
हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से 2021 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। हालांकि, प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी पकड़ी जाने के कारण पहली बार यह परीक्षा रद्द कर दी थी। लाखों रुपए लेकर परीक्षा पास करने के आरोप में एचपीएससी के उप सचिव अनिल नागर को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद आयोग ने दोबारा से इन पदों के लिए शेड्यूल तय किया था।
जुलाई 2022 में प्रारंभिक परीक्षा हुई और मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को हुआ था। मंगलवार को एचपीएससी ने मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया। आयोग द्वारा जारी नोटिस में साफ किया गया है कि 17 नवंबर 2021 को दर्ज एफआइआर में शामिल कोई अभ्यार्थी इस परीक्षा में पास हो जाता है तो उसका परिणाम अभी प्राविधिक रहेगा, जब तक केस को लेकर कोई फैसला नहीं आता।