January 23, 2025

एचबीएसई : आज दोपहर जारी होगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट

Chandigarh/Alive News : आज यानी कि सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड आज दोपहर तक बारहवीं कक्षा के सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया है कि सभी स्ट्रीम का रिजल्ट दोपहर 2:30 बजे तक ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों ने इस साल बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। वह विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

 
शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2.27 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था। कोरोना वायरस की वजह से इस साल बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिए बारहवीं कक्षा का रिजल्ट तैयार किया है।