May 20, 2024

जेजेपी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने हवलदार ओम प्रकाश

Chandigarh/Alive News: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी कर्नल सुखविंदर राठी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद पूर्व सैनिक सेल में 10 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।

जेजेपी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में कैप्टन बलजीत मोर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया हैं। कमांडेंट सीआरपीएफ माया राम, धर्मवीर फौजी और सूबेदार ओमी खोखरी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। कर्नल सतबीर यादव को प्रदेश प्रधान महासचिव, हवलदार बदन सिंह दलाल को प्रदेश संगठन सचिव, कर्नल अनिल मलिक को प्रदेश प्रवक्ता, कर्नल दवेंद्र सिंह को प्रदेश प्रचार सचिव, कर्नल रविंद्र को आईटी कोऑर्डिनेटर और कैप्टन सुमेर सिंह को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अलावा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में अंबाला जिले में सूबेदार सुरेंद्र सैनी, भिवानी में फौजी ईश्वर मान, दादरी में सूबेदार जयवीर सिंह, फरीदाबाद में हवलदार ओम प्रकाश, फतेहाबाद में कैप्टन जय सिंह चोबारा, गुरुग्राम में रामनिवास फौजी, हिसार में सूबेदार सुरेंद्र फौजी, झज्जर में हवलदार धर्म फौजी, जींद में हवलदार रामफल नरवाल, कैथल में सूबेदार हरीपाल फौजी, कुरुक्षेत्र में वारंट ऑफिसर राजेंद्र शर्मा और करनाल में एडवोकेट धर्मपाल (एयरफोर्स) को जिला संयोजक बनाया हैं।

महेंद्रगढ़ जिले में सूबेदार रणबीर पूनिया, मेवात में हवलदार मूलचंद फौजी, पलवल में नायक रविंद्र बालियान, पंचकूला में कैप्टन धर्मबीर, पानीपत में नायक राजबीर फौजी, रेवाड़ी में सूबेदार भरत नंबरदार, रोहतक में सूबेदार धर्मबीर खत्री, सिरसा में नेवी लेफ्टिनेंट कृष्ण बेनीवाल, सोनीपत में एयरफोर्स सारजेंट समय सिंह और यमुनानगर में हवलदार सुभाष चंद पूर्व सैनिक सेल में जिला संयोजक होंगे।