February 24, 2025

कर्मभूमि स्कूल में हवन-यज्ञ का आयोजन

Faridabad/Alive News: नैन चौक स्थित कर्मभूमि सीनियर सैकंडरी स्कूल में विदाई समारोह हवन-यज्ञ और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। कक्षा नौवी के विद्यार्थियों ने दसवीं के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी।

इस अवसर पर कर्मभूमि सीनियर सैकंडरी स्कूल की इंग्लिश मीडियम ब्रांच के प्रिंसीपल जनक सिंह रावत ने सभी बच्चों को हवन-यज्ञ में आहुति दिलवाई और बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य का आर्शीवाद दिया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन नन्दराम पाहिल ने विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर टिप्स दिए और उन्हें परीक्षा में स्ट्रेस फ्री रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों को कठिन मेहनत करने और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ मिलकर परिश्रम करने पर धन्यवाद दिया। स्कूल के चेयरमैन ने हवन-यज्ञ में आहूति देते हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

इस कार्यक्रम में कर्मभूमि स्कूल हिन्दी ब्रांच की प्रिंसीपल मुकेश मलिक के साथ अध्यापक मौजूद रहे।