January 15, 2025

हवलदार वीरपाल ने तालाब में डूब रहे युवक की बचाई जान

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने हमेशा अपने कर्तव्य से बढ़कर नागरिकों की मदद करने का प्रयास किया है। साइबर थाना एनआईटी में तैनात हवलदार वीरपाल ने अदम्य साहस और जज्बे का परिचय देते हुए तालाब में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बचाकर उसे नया जीवनदान दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बुधवार को साइबर टीम में शामिल उपनिरीक्षक अर्जुन, एएसआई भूपेंद्र, हवलदार वीरपाल, सिपाही अंशुल और युद्धवीर गाजियाबाद रेड पर जा रहे थे कि रास्ते में रईसपुर गांव के पास किसी व्यक्ति के तालाब में डूबने की सूचना मिली। पुलिस ने देखा कि वहां पर तालाब के किनारे काफी भीड़ जमा हो चुकी है परंतु युवक की जान बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था।

हवलदार वीरपाल अपनी टीम के साथ गाड़ी से उतरकर तालाब के पास गए जहां पर एक नवयुवक उन्हें डूबता हुआ दिखाई दिया। हवलदार को कम तैरना आता था फिर भी युवक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को जल्दी से किसी रस्सी का इंतजाम करने के लिए कहा। रस्सी तो नहीं मिली परंतु वहां पर एक केबल पाई जिसे बांधकर वीरपाल ने तालाब में छलांग लगा दी और थोड़ी देर पश्चात ही एनडीआरएफ की टीम भी वहां पर पहुंची जिनकी मदद से वीरपाल ने नवयुवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।