January 23, 2025

23 फरवरी को पेश होगा हरियाणा का बजट, 24 से 16 मार्च तक रहेगा अवकाश

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। कार्य सलाहकार समिति ने तय किया है कि 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी।

इसके बाद 21 और 22 फरवरी को इस अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी। 22 फरवरी को ही मुख्यमंत्री इस पर अपना जवाब देंगे। अगले दिन 23 फरवरी को बजट पेश होगा। 24 फरवरी से 16 मार्च तक सत्र अवकाश रहेगा। इस दौरान बजट पर विस्तृत अध्ययन के लिए विधायकों की कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटियां समग्रता से अध्ययन कर अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देंगी। 17 मार्च से बजट पर व्यापक चर्चा होगी।

18 और 19 मार्च को राजकीय अवकाश है। 20 और 21 मार्च को भी बजट पर ही चर्चा होगी। 21 मार्च को ही मुख्यमंत्री इस पर विस्तृत जवाब देंगे। 22 मार्च का दिन विधाई कामकाज के लिए निर्धारित किया गया है। बजट सत्र को प्रभावी बनाने के लिए विश्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने व्यापक व्यवस्थाएं करवाई है। इस सिलसिले में उन्होंने नई परंपरा स्थापित करते हुए कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी सत्र शुरू होने से कई दिन पहले बुलाने शुरू की है।

पहले ही आमतौर पर सत्र के पहले दिन ही होती थी। बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र के लिए 51 विधायकों की ओर से 328 तारांकित प्रश्न और 20 विधायकों की ओर से 184 तारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। सत्र के पहले 3 दिन के लिए ड्रॉ निकाला जा चुका है। इसके साथ ही विधायकों से 30 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, दो कार्यकारी स्थगन प्रस्ताव, 2 गैर सरकारी प्रस्ताव, दो अल्पावधि प्रस्ताव भी प्राप्त हुआ है।