December 23, 2024

हरियाणाः महिला विश्वविद्यालय के प्राध्यापक पर अश्लीलता का आरोप, छात्राओं ने शुरू की हड़ताल

Chandigarh/Alive News: सोनीपत के गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में एक प्राध्यापक पर छात्राओं ने मोबाइल पर वीडियो कॉल कर उनसे अश्लीलता करने का आरोप लगाया हैं। गुस्साईं छात्राएं सड़क पर उतरी हैं। विश्वविद्यालय गेट बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि 11 दिन से विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे मजबूरन उन्हें हड़ताल करना पड़ा। जब तक प्राध्यापक को बर्खास्त कर आवास खाली नहीं करवाया जाता, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। छात्राओं का आरोप है कि एक प्राध्यापक ने 20 सितंबर को तीन छात्राओं के मोबाइल पर वीडियो कॉल की।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी प्राध्यापक को निलंबित कर दिया। साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि छात्राओं ने प्राध्यापक को बर्खास्त करने और आवास खाली करवाने की मांग की थी। जिस पर कोई कार्रवाई न होने से खफा छात्राओं का शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे छात्राओं का गुस्सा फुट पड़ा।

छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए हड़ताल शुरू कर दी और सड़क पर उतर आईं। छात्राओं ने महाविद्यालय का गेट बंद करके उसके सामने धरना दिया। छात्राओं ने कहा कि जब तक प्राध्यापक को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल पर बैठीं छात्राओं ने बताया कि प्राध्यापक लंबे समय से साथियों के साथ गलत व्यवहार कर रहा था। काम के बहाने से कमरे में बुलाकर गलत तरीके से छूने का भी प्रयास किया गया।

आरोप है कि छात्राओं के पास बिना कपड़ों के वीडियो कॉल भी की गई। छात्राओं का कहना है कि उनके पास पहले पर्याप्त सबूत नहीं थे, इसलिए वे चुप रहीं। जब सुबूत मिले तो प्रबंधन को इसकी शिकायत दी, लेकिन प्रबंधन ने ठोस कार्रवाई नहीं की। 11 दिन से कार्रवाई न होने पर उन्हें मजबूरन हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा।

छात्राओं का कहना है कि आरोपी प्राध्यापक को मानसिक रोगी बताकर उन्हें मनोचिकित्सा वार्ड में भर्ती किया गया है। छात्राओं ने कहा कि अगर प्राध्यापक मानसिक रोगी है तो छात्राओं को ही नहीं अन्य को भी खतरा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्राओं ने प्राध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिस पर इंटरनल कमेटी की बैठक बुलाकर प्राध्यापक को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया था। महाविद्यालय परिसर में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी थी। प्राध्यापक का आवास कल खाली करा लिया जाएगा। चार्जशीट तैयार कर दी है। ।