January 13, 2025

DPG कॉलेज में हरियाणा वालीबॉल महोत्सव का आयोजन

Gurgaon/Alive News : डीपीजी कॉलेज गुडग़ांव में ताऊ देवीलाल स्वर्णिम हरियाणा वालीबॉल महोत्सव का आयोजन किया गया। दक्षिण हरियाणा गुडग़ांव, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, मेवात व महेन्द्रगढ जिलों की टीमों की प्रतियोगिता का आयोजन गुडग़ांव के सैक्टर-34 स्थित डीजीपी कॉलेज में किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व डिप्टी स्पीकर एंव हरियाणा वालीबॉल एशोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपीचन्द गहलोत द्वारा रिबन काटकर किया गया।

10

इस अवसर पर गहलोत ने हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों द्वारा ओलम्पिक खेलों में किये गये शानदार प्रदर्शन की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा निर्माता व जननायक ताऊ देवीलाल व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में खेलों व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक नीति व योजनाओं का निर्माण किया गया। जिसके कारण आज हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में पहला मैच गुडग़ांव व फरीदाबाद की टीम के बीच हुआ।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका ऋषिपाल धनखड़, रामसिंह, रमेश बूरा, रामवतार यादव ने की। प्रतियोगिता की प्रायोजक रिपब्लिक ऑफ स्पोटर्स कम्पनी की ओर से आशीष कण्डवाल व राजीव चौधरी ने बताया कि रिपब्लिक ऑफ स्पोटर्स कम्पनी का उद्देश्य वालीबॉल को बढावा देने के लिए शहर शहर व गांव गांव जाकर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे खेलों की दुनियां में वालीबॉल भी अन्य खेलों की तरह ख्याति प्राप्त कर सके।

आज की प्रतियोगिता में मार्केट एप्प, नाईस स्प्रे, स्पोटर्स लाईव आदि अन्य प्रायोजित कम्पनियों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का समापन 23 अक्टूबर को सायं 3 बजे फाईनल मैच के साथ होगा जिसमें मुख्यातिथि नूहं से इनेलो विधायक चौ.जाकिर हुसैन होंगे।

इस अवसर पर रिटायर्ड डीईओ विष्णुदत शर्मा, इनेलो के प्रधान महासचिव रमेश दहिया, राजेन्द्र गहलोत चैयरमैन, शमशेर कटारिया, भूपेन्द्र सुखराली, अटलबीर कटारिया, नरेश कटारिया, सतपाल गाड़ौली, कृष्ण गोपाल बन्धु, एस0एस0 बोकन प्रिंसिपल, अमरीक राठी, अनिल नम्बरदार, अजय शोकीन, दीपक गहलोत, सुनील ठाकराण, सुरेन्द्र गहलोत, राजेश त्यागी, राकेश डबास, पवन राघव, बिजेन्द्र गहलोत, ओमप्रकाश इण्डरी, पवन धनकोट, महेश सहित अनेक खेलप्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित थे।