January 23, 2025

हरियाणा: एक दिन में 580 केस आने से हड़कंप, गुरुग्राम बन रहा हॉटस्पॉट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 580 नए मरीज सामने आए हैं। आश्यर्च की बात यह है कि इनमें से 473 संक्रमित सिर्फ गुरुग्राम के हैं। राज्य सरकार के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिले में संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए हैं।

गुरुग्राम और फरीदाबाद में ज्यादा
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी कोविड-19 के 2,215 मरीजों का उपचार चल रहा है. इसमें से 1,548 गुरुग्राम और 506 फरीदाबाद के हैं. पिछले कुछ सप्ताह में दिल्ली की सीमा से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी के पास वाले शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद में देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सरकार ने कर रखी है तैयारी
दूसरी तरफ, हरियाणा सरकार इस फैलते संक्रमण को लेकर तैयार है। बुधवार को पीएम मोदी के साथ हुई चर्चा के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना को लेकर प्रदेश के इंतजाम को लेकर जानकारी दी। साथ ही प्रदेश में प्रतिदिन 20 हजार लोगों की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रदेश सरकार की ओर से 94 ऑक्सीजन प्लांट, 58 हजार आइसोलेशन बेड और 15 हजार ऑक्सीजन बेड की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में मास्क भी फिर से लौट रहा है। दिल्ली की सीमा से सटे चार जिलों में एक बार फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जहां भी कोरोना की ​स्थिति बिगड़ती नजर आएगी, वहां मास्क को अनिवार्य किया जाएगा।