November 13, 2024

हरियाणाः पढ़ाई के लिए टोका तो छात्रा ने प्रिंसिपल के सिर में मारी ईट, 8 टांके लगे

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के सोनीपत में पढ़ाई के लिए टोकना छात्रा को इतना नागवार लगा कि उसने स्कूल की प्रिंसिपल के सिर में ईंट दे मारी। प्रिंसिपल के सिर में डॉक्टर को 8 टांके लगाने पड़े। वह अस्पताल में एडमिट हैं और हालात गंभीर है। मामले की जानकारी शिक्षा विभाग और पुलिस को दी गई। दोनों ही स्तर पर छानबीन चल रही है।

गुरु-शिष्या के रिश्ते को अपमानित करने वाला ये मामला सोनीपत के राई क्षेत्र के गांव जखौली के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की पढ़ाई को लेकर प्रिंसिपल मंजीत कुमारी चिंतित थी। छात्रा को बार-बार पढ़ाई के लिए समझाया गया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। प्रिंसिपल ने इस पर छात्रा की मां को स्कूल में बुला लिया।

प्रिंसिपल छात्रा की मौजूदगी में उसकी मां से बात कर रही थी। इसी बीच मां के आगे के आगे बेटी की शिकायत की गई तो छात्रा भड़क गई और उसने वहां पड़ी ईंट उठा कर जोर से प्रिंसिपल मंजीत कुमारी के सिर में दे मारी। प्रिंसिपल चोट लगते ही जमीन पर जा गिरी और सिर, मुंह व कपड़े खून से लथपथ हो गए। स्कूल स्टाफ ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक प्रिंसिपल मंजीत कुमारी की हालत ज्यादा खराब हो गई थी। ईंट लगने से उसका सिर बुरी तरह से फट गया था। डॉक्टरों को ऑपरेशन कर सिर में टांके लगाने पड़े।

स्कूल स्टाफ ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस को दी है। प्रिंसिपल इस दौरान अपना काम कर रही थी। हालांकि वारदात के बाद स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ में काफी रोष है और घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गांव जखोली में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रा को टीचर द्वारा काम को लेकर टोका गया था। इसी को लेकर उसकी माता को बुलाया गया। छात्रा प्रिंसिपल के सिर में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने ईंट मार दी। यह एक काफी दर्दनाक और गंभीर मामला है। पुलिस को शिकायत गई है और शिक्षा विभाग भी पूरे मामले कार्रवाई कर रहा है। गांव के स्कूल में बनाई गई प्रबंधन कमेटी के मेंबरों से भी मामले को लेकर बातचीत की गई है।