November 27, 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी संगठन ने नए जिला शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी संगठन (हविशा) के संगठन के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सौरोत के नेतृत्व में नये जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण का जिले के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा पुष्प गुच्छ व शाल उड़ाकर स्वागत किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्योराण ने हविशा के द्वारा किए गए स्वागत के लिये बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर जिले की शिक्षण व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करेंगे।

उन्होंने सभी अध्यापकों से नियमित परिश्रम के साथ कार्य करने एवं दैनिक डायरी आदि नियमित रिकार्ड रखने की भी सलाह दी। उन्होंने प्रधानाचार्यों से सभी डाक आदि समय पर पूर्ण करते हुए विद्यार्थियों के शैक्षिक कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रेरित किया। हविशा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सौरोत ने सभी विद्यालय मुखियाओं की ओर से अच्छे से अच्छा कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर 55 का मॉडल संस्कृति विद्यालय बोर्ड के परीक्षा परिणामों एवं प्रतियोगिता आधारित छात्र वृत्तियों के मामले में गत छह वर्ष से शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत को बधाई दी।

इस अवसर पर हविशा के प्रदेश संगठन मंत्री जयप्रकाश, जिला महामंत्री जयप्रकाश वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, पूनम त्रिखा, अंजू शर्मा, सीमा गौतम, राजकुमार बंसल, धीरज सौरोत, संजय यादव, सतीश चंद्र, रमेश रोजरा, राजेन्द्र कुमार, आजाद सिंह कसाना, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल तथा महेंद्र सिंह व खंड संसाधन अधिकारी डॉ कमल सिंह आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी को फरीदाबाद में कार्य ग्रहण करने पर पुष्प गुच्छ व शाल उड़ाकर बधाई देते हुए मिठाई खिलाई।
हरियाणा एजुकेटर क्लब के अध्यक्ष रमेश डागर व महामंत्री गौरव पाराशर ने भी नए जिला शिक्षा अधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।