May 15, 2025

हरियाणा रेडक्रॉस की वाइस चेयरपर्सन ने सूरजकुंड मेले का किया दौरा

Faridabad/Alive News: हरियाणा रेडक्रॉस की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने आज सूरजकुंड मेले का दौरा किया। मेला प्रांगण में पहुंचने पर जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने गुप्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

सुषमा गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर हम लोगों का विशेष ध्यान है कि आने वाले सैलानियों को हर सुविधा हम मेले में उपलब्ध करा सकें। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है और उसके लिए आदेश भी दिए गए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार एवं उनकी टीम द्वारा निरंतर मेले में अपनी सेवाएं दी जा रही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूरी टीम का सहयोग जिला रेड क्रॉस को सोसाइटी को निरंतर मिल रहा है। उसके लिए भी हम विशेष आभार प्रकट करते हैं। इस मौके पर अरविंद शर्मा, सरोज बाला, अशोक कुमार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।