Chandigarh/Alive News: हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। दूसरे चरण में कुल 48 लाख 39 हजार 748 मतदाता हैं। अब तक 2715370 लोग मतदान कर चुके हैं। मतदान के बीच अंबाला के गांव फतेहगढ़ में वोटर लिस्ट से 40-50 ग्रामीणों का नाम गायब होने से हंगामा शुरू हो गया। इसकी भनक लगते ही डीएसपी रमेश कुमार, पंजोखरा थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। यहां पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। मामला बढ़ता देख डीआरओ मौके पर पहुंचे। यहां सभी ग्रामीणों को पिछली लिस्ट के मुताबिक, वोटिंग करने की अनुमति दी।
वहीं जानकारी के मुताबिक अंबाला के गांव अधोई में बूथ नंबर-86 पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह को नशे की हालत में काबू किया गया है। पोलिंग बूथ पर तैनात टहल सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह ड्यूटी पर तैनात था। उसने शराब पी रखी थी। सरकारी स्कूल में सरेआम हुड़दंगबाजी कर रहा था, जिसकी वजह से पोलिंग बूथ पर काफी परेशानी हुई। बराड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज के उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इसके साथ करनाल के बड़ा गांव में ईवीएम मशीन खराब हो गई। जब सूचना उम्मीदवार को लगा तो वह मौके पर पहुंचा और हंगामा कर किया। इस पर कुंजपुरा थाना एसएचओ सहित चुनाव अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटा मतदान रुका। बाद में नई ईवीएम मशीन को रखा गया। इस बीच अंबाला ब्लॉक-1 के अंतर्गत आने वाले गांव धुरकड़ा में ईवीएम मशीन बदलने से ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे में चलते करीब एक घंटा मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही।
पूर्व सीएम हुड्डा के गांव में ईवीएम मशीन बदली गई
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गांव संघी में ईवीएम को बदलना पड़ा। जिसके कारण करीब 15-20 मिनट मतदान भी रुका रहा। ईवीएम के बटन में दिक्कत आई। दो बार चेक की दोनों बार में ईवीएम मशीन के बटन में दिक्कत आ रही थी।
रोहतक में आधी रात पोस्टर लगाने पर भिड़े उम्मीदवार
रोहतक के गांव किलोई में रात को उम्मीदवार के पोस्टरों पर दूसरे उम्मीदवार के पोस्टर लगाने के कारण विवाद हो गया। वार्ड नंबर 6 के उम्मीदवार संजीत ने कहा कि उसके पहले से पोस्टर लगे हुए थे लेकिन गांव के ही दूसरे उम्मीदवार ने अपने पोस्ट उनके पोस्टर के ऊपर लगा दिए। जब उन्होंने ऊपर पोस्टर लगाने से मना किया तो विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि रात को ही पुलिस बुलानी पड़ गई।
अंबाला में बीजेपी ने निर्दलीय लड़ रहे 8 बागी निकाले
वहीं देर रात भाजपा ने अंबाला में 8 बागियों को पार्टी से निकाल दिया। यह सभी भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव से एक दिन पहले इन्हें 6 साल के लिए निष्कासित किया है। चुनाव वाले जिलों में सीएम मनोहर लाल खट्टर का जिला करनाल और गृह मंत्री अनिल विज का जिला अंबाला भी शामिल है।
जिला परिषद और पंचायत समिति के पदों पर 5953 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन पदों पर 25 लाख 89 हजार 270 लोग मतदान करेंगे। जबकि 12 नवंबर को इन्हीं 9 जिलों में पंच और सरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में मतदान दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में आज जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है।