January 23, 2025

हरियाणा: बीते 24 घंटे में आए 11 हजार से अधिक मामले, 75 मरीजों की मौत

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में बेकाबू हुआ कोरोना लगातार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच रहा है। सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 75 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। जबकि एक ही दिन में 11,504 नए मरीज मिले हैं। 6211 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 79466 पहुंच गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि पहली बार संक्त्रस्मण दर 6.07 प्रतिशत हो गई है और रिकवरी दर गिरकर 80.88 प्रतिशत पहुंच गई है।

सोमवार को केवल चार जिले ऐसे बचे हैं, जहां पर कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई, इनमें महेंद्रगढ़, पलवल, चरखीदादरी व झज्जर जिले शामिल हैं। वहीं, हिसार में 9, गुरुग्राम व सिरसा में 7-7, फरीदाबाद, फतेहाबाद, सोनीपत में 6-6, अंबाला, ?रोहतक, भिवानी, जींद में 4-4,करनाल, पानीपत, रेवाड़ी में 3-3, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल में 2-2 और नूंह में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। मौत का यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। प्रदेश में गंभीर मरीजों की संख्या 1308 है। इनमें से 1154 आक्सीजन और 154 लोग वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।

गुरुग्राम में सबसे अधिक नए केस
संक्रमण के नए केसों में गुरुग्राम में सबसे अधिक 3555, फरीदाबाद 1545, सोनीपत 711, हिसार 908, अंबाला 338, करनाल 673, पानीपत 523, रोहतक 259, पंचकूला 434, यमुनानगर 382, महेंद्रगढ़ में 389 व जींद में 418 नए केस मिले हैं। शेष जिलों में भी 40 से 200 के बीच केस हैं।