December 23, 2024

हरियाणा: 13 सितंबर को पंचायत चुनाव की सूचना महज अफवाह, राज्य चुनाव आयोग ने दी जानकारी

Chandigarh/Alive News: इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित 13 सितंबर को पंचायत चुनाव होने की सूचनाओं को राज्य चुनाव आयोग ने खारिज किया है। आयोग के सचिव डा. इंद्रजीत ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से 13 सितंबर को पंचायत चुनाव की सूचना फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह से अफवाह है। अभी तक पंचायत चुनाव के संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

डा. इंद्रजीत ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर एक मैसेज को तेजी से वायरल किया जा रहा है कि सिरसा जिले की अहमदपुर ग्राम पंचायत को छोड़कर पूरे हरियाणा में 13 सितंबर को पंचायत चुनाव का मतदान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने इस तरह की कोई सूचना जारी नहीं की है। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। जब भी पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा तो उसकी आधिकारिक सूचना हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा दी जाएगी।

वहीं दूसरी ओर भाजपा पंचायत चुनाव के लिए तैयार है। प्रदेश अध्यक्ष ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की कड़ी में प्रमुख नेताओं की ड्यूटी लगाई है। प्रदेश प्रभारी के रूप में खुद कृषि मंत्री जेपी दलाल को पंचायती राज चुनाव की कमान सौंपी गई है और सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

एक दर्जन नेताओं की समिति देगी अपनी रिपोर्ट
चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ा जाए या नहीं इसके लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने एक समिति का गठन किया। इस समिति में शामिल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, कमलेश ढांडा और मीडिया प्रभारी संजय शर्मा को अपनी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग को 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने को कहा है। इस अवधि के भीतर ही चुनाव होने लगभग तय माने जा रहे हैं।