May 20, 2024

हरियाणाः बीते 24 घंटे में 1132 कोरोना पॉजिटिव मिले, दो की मौत, रोडवेज चालक चलाएंगे एंबुलेंस, किशोरों को स्कूलों में लगेगा टीका

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में कोरोना की संभावित तीसरी लहर ने तेजी से दस्तक देनी शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1132 नए केस मिले हैं। यह केस जून माह के बाद सबसे अधिक हैं। साथ ही कैथल और पंचकूला में एक-एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4036 पहुंच गई है। सबसे अधिक केस गुरुग्राम में 634 और फरीदाबाद में 141 मिले हैं। केसों के अधिक आने से प्रदेश की एक दिन की संक्रमण दर बढ़कर 3.77 और कुल 5.28 फीसदी हो गई है।

स्कूलों में लगेगा किशोरों को टीका
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 से 18 साल तक के सभी किशोरों को कोरोना का टीका अब स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर लगाया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि आगामी 10 जनवरी से पहले ही सभी किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया जाए। किशोर और अभिभावकों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह हैं और मंगलवार शाम तक 96 हजार किशोरों ने टीके लगवाए हैं। देर शाम तक ये आंकड़े जोड़े जा रहे हैं, इससे संख्या और बढ़ेगी।

तीसरी लहर के दौरान एंबुलेंस चलाएंगे 614 रोडवेज चालक
कोविड की तीसरी लहर के दौरान हरियाणा रोडवेज के 614 चालकों की सेवाएं एंबुलेंस पर ली जाएंगी। राज्य परिवहन निदेशक ने 22 डिपो के जीएम को इनकी सूची भेज दी है। वे इनकी सेवाएं 28 फरवरी 2022 तक अपने-अपने जिले के सीएमओ को सौंपेंगे। स्वास्थ्य विभाग में चालकों की कमी है। विभाग ने तीसरी लहर तेज होने पर एंबुलेंस व मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन के लिए चालक मांगे थे।

अंबाला जिले में 23 चालकों की जरूरत है। 14 अंबाला डिपो व 9 कुरुक्षेत्र डिपो से दिए जाएंगे। भिवानी में 31, चरखी दादरी में 10, फरीदाबाद 19, फतेहाबाद 24, गुरुग्राम 22, हिसार 37, झज्जर 29, जींद 32, कैथल 30, करनाल 25, कुरुक्षेत्र 26, नारनौल 35, नूंह में गुरुग्राम डिपो से 24, पलवल में फरीदाबाद डिपो से 35, पंचकूला में 25, पानीपत में 27 चालक चाहिए, जिनमें से 21 पानीपत व 6 करनाल डिपो से कार्यमुक्त होंगे। रेवाड़ी 26, रोहतक 27, सिरसा में 41, सोनीपत 36 व यमुनानगर में 30 चालक में 10 यमुनानगर व 20 करनाल डिपो से स्वास्थ्य विभाग को भेजे जाएंगे।