December 24, 2024

हरियाणा: होम आइसोलेट मरीजों को सरकार देगी मेडिकल किट

Chandigarh/Alive News: प्रदेश सरकार ने घर में उपचाराधीन कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किट जारी की है। जिससे घरों में उपचाराधीन राज्य के करीब 98000 मरीजों को लाभ मिलने की सम्भावना है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किट को हरियाणा सिविल सचिवालय में जारी किया।

जानकारी के मुताबिक यह किट उस मरीज को दी जाएगी जो होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज कर रहे हैं। किट में एक ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, थ्री लेयर मास्क, आयुष क्वाथ, गिलोय घनवटी, अणु तेल, ओआरएस व कोरोना बीमारी से संबंधित जानकारी से भरपूर बुकलेट सहित एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाइयां के साथ कुल 15 चीजें शामिल हैं।

किट की कीमत लगभग 5 हजार रुपये है लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को यह किट निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। किट में शामिल बुकलेट में कोरोना बीमारी और उसके उपचार से संबंधित अहम जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 98000 मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार कर रहे हैं। इन मरीजों के व्यवस्थित उपचार के लिए अब जल्द जल्द से यह किट पूरे प्रदेश में मरीजों के पास पहुंचाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जा कर किट पहुंचाने का काम करेंगे।