January 23, 2025

हरियाणाः 1,300 नई बसें खरीदेगी सरकार, सीएम की अध्यक्षता में खरीद को मंजूरी,1,200 रोडवेज में होंगी शामिल

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास पर हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग संपन्न हाे गई। मीटिंग में विभिन्न विभागों के 31 एजेंडे रखे गए। मीटिंग में चर्चा के बाद सीएम मनोहर लाल ने 24 एजेंडो को मंजूरी दे दी। मंजूरी के बाद 2500 करोड़ रुपए से अधिक की खरीद की जाएगी। 7 एजेंडों को अभी पेंडिंग की लिस्ट में रखा गया है, बाद में चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी।

1200 बसों की होगी खरीद
प्रदेश में बसों की कमी को देखते हुए हाई पावर कमेटी ने बसों की खरीद को मंजूरी दे दी। अब हरियाणा सरकार 1300 बसों की खरीद करेगी। इनमें से हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1200 बसों को शामिल किया जाएगा। इससे पहले हरियाणा की हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग अगस्त में हुई थी। इसमें विभिन्न विभागों के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद की मंजूरी मिली थी। तय हुआ था कि 10 विभागों के लिए होने वाले सामान और मशीनरी में अधिकतर खरीद बिजली निगमों से की जाएगी। मीटिंग में कुल कुल 18 एजेंडा रखे गए थे, जिसमें से 16 एजेंडे को मंजूरी मिली थी।

हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी का गठन सरकार के अलग-अलग विभागों के लिए विशेष खरीद को मंजूरी देने के लिए किया गया है। कमेटी में CM अध्यक्ष होता है। HPPC को 1 करोड़ रुपए से अधिक के सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों के लिए खरीदारी करना अनिवार्य है। हालांकि अलग-अलग विभागों के लिए बनी विशेष खरीद समितियां केवल 5 लाख रुपए तक की खरीद को अंतिम रूप दे सकती है। सिर्फ सिंचाई विभाग के मामले में इसकी सीमा ढाई लाख रुपए बढ़ाई जा सकती है।