January 23, 2025

हरियाणा: भर्तियों में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला, खुद तैयार करवाएगी भर्ती परीक्षाओं के पेपर

Chandigarh/Alive News : भर्तियों में लगातार फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद हरियाणा सरकार निजी एजेंसियों को बाहर का रास्ता दिखाने की फिराक में है। वहीं अब सरकार भर्ती परीक्षाओं के पेपर खुद तैयार करवाएगी। साथ ही सरकार तमाम परीक्षा प्रणाली को अपने नियंत्रण में लेने की तैयारी में लगी है। इसके अलावा हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इसका खाका तैयार करने में जुटे हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री इस संबंध में आयोग के अधिकारियों व प्रतिनिधियों से बैठक कर अंतिम फैसला लेंगे।

  फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार एचपीएससी और एचएसएससी की भर्तियों के पेपर तैयार करना, सिक्योरिटी, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी, रोल नंबर तैयार करने और पेपर कंडक्ट कराने का काम निजी कंपनियों के पास है। ओएमआर शीट स्कैन करने, रिजल्ट बनाना और उत्तरकुंजी में आपत्तियों का काम भी निजी कंपनियों के हाथों में ही है। आयोग का काम इन कंपनियों पर निगरानी का है, लेकिन स्टाफ और ढांचा नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। लेकिन इस मामले में अंतिम फैसला सीएम ही लेंगे।