January 23, 2025

हरियाणा सरकार ने दी राहत, नियमित बोर्ड परीक्षा में बैठ सकेंगे अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र

Chandigarh/Alive News: गैर मान्यता वाले निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने राहत दी है। ऐसे में इन स्कूलों के विद्यार्थी बोर्ड के नियमित कक्षा में शामिल हो सकेंगे। ‌विभाग की ओर से वर्तमान सत्र के लिए ही गैर मान्यता वाले निजी स्कूलों को राहत दी है ताकि विद्यार्थियों के भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।

हालांकि आगामी शैक्षणिक सत्र 2023 24 मई इन निजी स्कूलों का नियम पूरे करके मान्यता लेनी ही होगी। पिछले कई वर्षों से जिले में काफी नीचे स्कूल अस्थाई मान्यता के साथ संचालित किए जा रहे हैं विभाग की ओर से प्रत्येक सत्र में निजी स्कूल संचालकों को मान्यता लेने के लिए निर्देश दिए जाते हैं।

स्कूल संचालक नियमों को पूरा नहीं कर पाने के कारण इन निजी स्कूलों को मान्यता नहीं मिल पा रही थी। अस्थाई मान्यता वाले निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को बोर्ड की ओपन परीक्षा में शामिल करने की बात कही जा रही थी।