November 17, 2024

हरियाणा सरकार ने टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले पर लगाई रोक

Chandigarh/Alive News : हरियाणा सरकार ने शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले पर फिलहाल रोक लगा दी हैं। जिन कारण अब पचास हजार से अधिक शिक्षकों के तबादले अधड़ में लटक गए है। स्कूल शिक्षा विभाग ने जेबीटी के अंतर जिला, टीजीटी-पीजीटी के सामान्य ऑनलाइन तबादले अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में करने का निर्णय लिया है। उधर, तबादला प्रक्रिया में कानूनी अड़चनें बाधा बनी हुई हैं।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार जेबीटी, पीआरटी शिक्षकों के जिलों के भीतर ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया को सिरे चढ़ाने में विभाग प्रयासरत है। नवंबर माह आधे से अधिक बीत चुका है और पहली दिसंबर से स्कूलों में पहली से 12वीं तक के सभी बच्चे आएंगे। अब विभाग का मुख्य जोर बच्चों की पढ़ाई पर रहेगा। कोविड के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। इसलिए स्कूल पूरी तरह खुलने पर सिलेबस सही तरीके से पूरा कराएंगे। विभाग की योजना अगले वर्ष शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ऑनलाइन तबादलों को सिरे चढ़ाने की है। तबादलों को लेकर कुछ शिक्षक हाईकोर्ट भी गए हैं। उनके मामलों में निर्णय आना बाकी है, इसलिए जेबीटी की अंतरजिला तबादला प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती।

मिली जानकारी के अनुसार जिलों के भीतर जेबीटी के तबादलों में पेंच फंसा हुआ है। 2500 जेबीटी स्थायी स्टेशन आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। कुछ जेबीटी हाईकोर्ट गए हैं, जिनके केस की सुनवाई 23 नवंबर को है। इसके अलावा विकल्प भरने के लिए विभाग का पोर्टल भी नहीं चल रहा। जब तक तबादले नहीं होते, तब तक बिना शिक्षकों वाले प्राथमिक स्कूलों में अस्थायी नियुक्तियों की शक्तियां डीईईओ, बीईईओ को दे देनी चाहिए।