March 1, 2025

नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार ने की मतदान के दिन सवेतन अवकाश की घोषणा

नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार ने की मतदान के दिन सवेतन अवकाश की घोषणा

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार ने उन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाताओं के लिए 2 मार्च तथा 9 मार्च, 2025 (रविवार) को अवकाश घोषित किया है, जहां नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं। मानव संसाधन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अधिसूचना के तहत हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों, बोर्डों एवं निगमों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ राज्य में स्थित विभिन्न कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों एवं श्रमिकों, जो इन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाता हैं, के लिए सवेतन अवकाश रहेगा, ताकि वे अपना वोट डाल सकें।