Faridabad/Alive News : हरियाणा में मान्यता प्राप्त हेतू लम्बे समय से चल रही लड़ाई पर अखिल भारतीय फुटबाल फेडरेशन द्वारा हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन (अम्मू) गुट को मान्यता देने का निर्णय लेने तथा पत्र जारी करने पर संघर्ष पर पूर्ण विराम लग गया है।
इस मान्यता प्राप्त के निर्णय के बाद बुलाई गयी अम्बाला में एक बैठक में महिला फुटबाल प्रतियोगिता एवं आगामी राज्य संघ की बैठक फरीदाबाद में करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी जिला फुटबाल एसोसिएशन फरीदाबाद के संरक्षक एवं सलाहकार रमेश सब्बरवाल ने दी।
रमेश सब्बरवाल के अनुसार संघ के सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद तिथियों की विधिवत घोषणा शीघ्र की जायेगी। इस बैठक में जिला फुटबाल संघ के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। फुटबाल संघ ने फरीदाबाद जिला फुटबाल संघ के किये गये कार्यो की तारीफ की गयी तथा रमेश सब्बरवाल को हरियाणा राज्य फुटबाल संघ का उपप्रधान बनाने की भी घोषणा की तथा बैठक में बुके भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।