November 27, 2024

हरियाणा शिक्षा विभाग का फैसला, अब छुट्टियों में ऑनलाइन पढ़ेंगे बोर्ड कक्षा के विद्यार्थी

Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने बोर्ड की कक्षाओं को शीतकालीन अवकाश में ऑनलाइन लगाने का फैसला लिया है। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।

टेबलेट पर होगी ऑनलाइन पढ़ाई
इसके तहत 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को ई-अधिगम टैबलेट दी गई थी। उन्हें शिक्षकों द्वारा सभी PAL विषयों पर शीतकालीन अवकाश का गृहकार्य दिया जाएगा। विद्यार्थियों को यह गृह कार्य ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी टैबलेट का इस्तेमाल करके पढ़ाई करें।

विद्यार्थियो को दिया जाएगा गृह कार्य
विद्यार्थियों को होमवर्क देने के लिए विषयों का भी निर्धारण किया गया है। जिसके तहत 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय का गृहकार्य दिया जाएगा। वहीं 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी विषय का होमवर्क दिया जाएगा।

पांच विषयों के मिलेंगे असाइनमेंट
शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को PAL एप्लीकेशन पर प्रतिदिन विषय 5 असाइनमेंट दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को PAL एप्लीकेशन पर सभी विषयों के 50 प्रतिशत अध्यन पूरा करना होगा। जिसके विभागीय निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ताकि ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाए।

गृह कार्य की होगी जांच
शीतकालीन अवकाश के बाद 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। इसके बाद स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों के होमवर्क की जांच भी की जाएगी। साथ ही PAL डेशबोर्ड के माध्यम से सभी जिला, ब्लॉक व स्कूल अधिकारी नियमित निगरानी रखेंगे। जिससे गृहकार्य के प्रति विद्यार्थी रुचि दिखाएं।