January 24, 2025

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने जारी किया कक्षा पहली से आठवीं तक का परीक्षा शेड्यूल, इस बार ऐसे होंगी परीक्षाएं

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा का आयोजन मार्च माह में करने का फैसला किया है। वहीं निदेशालय ने पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा को लेकर  राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के मुख्याध्यापकों के लिए कई नए दिशा- निर्देश भी जारी किए है।

कक्षा 1 से 4 के लिए निर्देश
शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 1 से 4 की वार्षिक परीक्षा को विद्यालय स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा यह परीक्षा कक्षावार मूलभूत साक्षरता, संख्यात्मता (एफएलएन) और स्किल पासबुक पर अधारित होगी। साथ ही सभी विद्यालय कक्षा 1 से 4 तक की डेटशीट भी तैयार करेगें और टेस्टिंग टूल,  प्रश्न पत्र का निर्माण पाठ्यक्रम के आधार पर अध्यापक ही तैयार करेंगे। विद्यार्थियों के मूल्यांकन के बाद अंको को स्किल पासबुक में भरा जाएगा। जिसकी जांच सहायक ब्लॉक संसाधन समन्वयक और ब्लॉक संदर्भ अधिकारी द्वारा की जाएगी।

वहीं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय के विद्यार्थियों को छात्र संख्या के अनुसार स्किल पासबुक उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके लिए शिक्षा निदेशालय सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को बजट भी उपलब्ध करवाएगा। निदेशालय के अनुसार जिन अध्यापकों ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में वाले विद्यार्थियों को पढ़ाया है। वहीं अध्यापक अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों को भी पढ़ाएंगे।

कक्षा 5वीं से 8वीं के लिए निर्देश
शिक्षा निदेशालय और स्कूल संचालकों के बीच पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी विवाद होने के बाद निदेशालय ने अपना फैसला वपास लेते हुए एक साल तक विद्यालय स्तर पर वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। निदेशालय के मुताबिक कक्षा पांचवीं से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी), गुरुग्राम द्वारा तैयार किया जाएगा और कक्षा पांचवीं से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा 15 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा और सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल तक अवसर एप पर अपलोड कर दिया जाएगा और 1 अप्रैल से 2022 से नया सत्र शुरू कर दिया जाएगा।