January 22, 2025

हरियाणा : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आयोग ने डेंटल सर्जन की मुख्य परीक्षा की स्थगित

Chandigarh/Alive News : डेंटल सर्जन की भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आयोग ने अब हरियाणा लोक सेवा आयोग में मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसारआयोग परीक्षा का नया शेड्यूल जल्दी जारी करेगा। एचसीएस की पारम्भिक परीक्षा हो चुकी है और उसके परिणाम के बाद ही मुख्य परीक्षा होनी है।

दरअसल, डेंटल सर्जन की लिखित परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए लाखों रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा लोक सेवा आयोग के उप सचिव अनिल नागर गिरफ्तार किए गए है। इसके अलावा विजिलेंस ने उसके सहयोगियों के घर से शुक्रवार को भी एक करोड़ रुपये बरामद किया हैं। अब तक दो करोड़ 10 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से 156 पदों पर भर्ती की जानी है। दो दिन पहले ही आयोग के उप सचिव समेत दो अन्य को विजिलेंस ने 2 करोड़ से अधिक राशि के साथ  गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान विजिलेंस ने आयोग का कुछ रिकार्ड भी जब्त किया है। क्योंकि परीक्षा समेत तमाम तैयारियां उप सचिव को करनी होती है।