January 24, 2025

हरियाणाः पानी निकासी और टूटी सड़कों को लेकर सीएम ने लिया संज्ञान, पत्र जारी कर दिये निर्देश

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के शहरों व गांवों में पानी निकासी न होने के कारण खराब होने वाली सड़कों व देखरेख के अभाव में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर सरकार ने सख्त संज्ञान लिया है। इसके लिए नगर निकाय मुख्यालय की ओर से सभी नगर निकाय, ग्रामीण विकास एवं लोक निर्माण विभाग को पत्र जारी कर आपसी तालमेल बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे एक विभाग यदि सड़क बनाए तो दूसरा उसे ड्रेन बनाने के लिए न उखाड़े और यदि ड्रेन या पानी निकासी का नाला बना भी दिया है तो उसके पानी की निकासी का प्वाइंट जरूर जोड़ा जाए। इसी प्रकार के निर्देश स्ट्रीट लाइटों के लिए जारी किए गए हैं। टेंडर में तय समय अनुसार स्ट्रीट लाइटों की देखरेख संबंधित एजेंसी करेगी।

सरकार के संज्ञान में आया था कि प्रदेश में कई जगहों पर सड़कों के किनारे बनाए गए नालों या ड्रेन के डिस्पोजल प्वाइंट ही नहीं हैं। ऐसे में इनके बनाने का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पा रहा है। कई जगह सड़कों के किनारे नाले ही नहीं बने हैं। इससे भी सड़कों को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा सड़क के डिवाइडर, रेलवे ऊपरगामी पुलों व रेलवे लाइन के नीचे के पुलों पर लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटें खराब हालत में हैं। इतना ही नहीं कई बार नई सड़क बनाने के बाद नाला बनाने के लिए उसे उखाड़ दिया जाता है। इससे वित्तीय नुकसान भी होता है और जनता को असुविधा भी होती है। ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अनुमति से नगर निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

अधिकारियों को दिए निर्देशों में सीएम ने कहा कि जहां भी सड़क को चौड़ा किया जाए, नया बनाया जाए या मरम्मत की जाए, वहां पर बनने वाले ड्रेन या नाले के पानी निकासी का डिस्पोजल प्वाइंट जरूर तय किया जाए। डिस्पोजल प्वाइंट नगर निकाय विभाग मुहैया करवाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इसके लिए समन्वय करेंगे। जहां डिस्पोजल प्वाइंट या आगे पानी निकासी का रास्ता नहीं है, यह रास्ता बनाने की जिम्मेदारी नगर निकाय विभाग या ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत विकास विभाग की होगी।

टेंडर में एजेंसी की देखरेख अवधि खत्म होने के बाद इसे नगर निकाय या पंचायत को सौंप दिया जाएगा। जहां पर पहले से सड़कें बनी हुई हैं और वहां पानी निकासी के लिए नाले या ड्रेन नहीं हैं। वहां इनके निर्माण की जिम्मेदारी नगर निकाय विभाग को लोक निर्माण विभाग से समन्वय करते हुए सौंपी गई है। स्ट्रीट लाइट के मामले में सड़कों को चार मार्गीय बनाते समय, रेलवे ऊपरगामी व रेलवे लाइन के नीचे के पुलों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। इसके अलावा अन्य सभी जगह स्ट्रीट लाइट नगर निकाय विभाग की जिम्मेदारी होगी। टेंडर अवधि समाप्त होने के बाद चालू हालत में स्ट्रीट लाइट नगर निकाय विभाग को सौंपेगे। बिजली संबंधी खर्च नगर निकाय विभाग को ही वहन करना होगा।