December 23, 2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री लेंगे विश्वविद्यालय में दाखिला, जताई जापानी भाषा सीखने की इच्छा

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र बनने जा रहे हैं। मिली जनकारी के अनुसार उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जापानी भाषा के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जाहिर की है और इस कोर्स में दाखिला लेने वाले वह पहले छात्र होंगे। 

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन और ऑफलाइन एल्युमनी मीट प्रतिस्मृति: पूर्व छात्र पुनर्मिलन 2021 कार्यक्रम से जुड़े थे, जिसमें यह रोचक बात भी सामने आई। आपको बता दें कि परिवार में मनोहर लाल पहले सदस्य थे जिन्होंने 10वीं के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखी।

आपको बता दें हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पास केयू की डिग्री है। अरविंद केजरीवाल ने अपने छात्र जीवन में प्री-इंजीनियरिंग में केयू के 1984-1985 में टॉप-7 की सूची में स्थान बनाया था।