January 23, 2025

मुख्यमंत्री ने दिया पंच, सरपंच व जिला परिषद सदस्यों को मूलमंत्र

Palwal/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल और फरीदाबाद जिला के सरपंचों, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों को ग्रामीण विकास के लिए मूल मंत्र देते हुए कहा कि अच्छा काम करके दिखाओ और जनता से वाहवाही पाओ।

पंचायतों की परंपरा ऋग्वेद के समय से चली आ रही है और पंच को परमेश्वर का दर्जा मिला है। ऐसे में नए दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पुराने समय से पंचायतों पर भरोसे को कायम रखना। उन्होंने यह बात गुरुवार को पलवल के टिवोली रॉयल पैलेस, भगोला में पलवल और फरीदाबाद जिला के सरपंचों, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के साथ मंत्रणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं परिवहन एवं उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री का पलवल पहुंचने पर स्वागत किया।

मनोहर लाल ने पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस, लोहड़ी, मकर संक्रांति व पोंगल की शुभकामनाएं दी। साथ ही पलवल और फरीदाबाद जिला के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को नए दायित्व की बधाई दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में वर्तमान सरकार ने आज अपने कार्यकाल के तीन हजार दिन भी पूरे कर लिए है। आजादी से पहले महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का स्वप्न देखा था कि किस प्रकार की ग्रामीण भारत की शासन व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए ताकि आजादी का संदेश गांव-गांव पहुंच सके। पुराने समय से कायम खाप-पंचायतों ने समय-समय पर सराहनीय कार्य भी किए है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने में भी पंचायतों की प्रशंसनीय भूमिका रहीं।

इस अवसर पर होडल से विधायक जगदीश नायर, पलवल के विधायक दीपक मंगला, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव से विधायक राजेश नागर, जिला परिषद पलवल की अध्यक्ष आरती रावत, फरीदाबाद के अध्यक्ष विजय लोहिया, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, वरिष्ठ नेता अजय गौड़, बीजेपी के पलवल जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, फरीदाबाद के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, मुख्यमंत्री के मीडिया कंसल्टेंट मुकेश वशिष्ठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें। वहीं प्रशासन की ओर से फरीदाबाद से डीसी विक्रम सिंह, पलवल की डीसी नेहा सिंह, एसपी राजेश दुग्गल, एडीसी हितेश कुमार, जिला परिषद पलवल के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम शशि वसुंधरा, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद