January 22, 2025

हरियाणा: घटने लगे मामले, बीते 24 घंटे में आए 6818, 153 मरीजों की मौत

Chandigarh/Alive News: प्रदेश में त्राहि-त्राहि मचाने के बाद महामारी की गति धीमी हो गई है। लेकिन मौतों का आंकड़ा आज भी चिंता का विषय बना हुआ है। दस दिन पहले जहां नए मामलों का आंकड़ा 13 हजार के पार था तो वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 6818 रहा। इन दिनों में औसतन रूप से 673 केस रोजाना कम आए हैं। अगर केस घटने की गति यही रही तो मई माह के अंत तक कोरोना केसों में काफी कमी देखने को मिलेगी। 

एक दिन का पॉजिटिविटी रेट घट कर 11.27 प्रतिशत रह गया है। अब 100 सैंपलों में से 11 लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं। बुधवार को 6818 नए केस मिले जबकि 11821 ठीक हुए हैं। 18 जिलों में नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। 10 दिनों में ही औसतन रूप से 10 से 12 हजार मरीज रोजाना ठीक हो रहे हैं।

संक्रमण दर 8.50 है और रिकवरी दर लगातार बढ़ती हुई 89.14 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ये काफी राहत की बात है। आंकड़ों को देखकर अनुमान है कि दूसरी लहर का पीक बीत चुका है और अब और केस कम होने की संभावना है। इधर, कोरोना के केस कम हो रहे हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार डरा रहा है। मई माह में भी मौत के मामले कम नहीं हुए हैं और औसतन 120 से 130 मौत रोजाना का आंकड़ा आ रहा है।

बुधवार को प्रदेश में 153 मरीजों की मौत हुई है। इनमें करनाल में 22, गुरुग्राम 15, हिसार 14, पानीपत 10, अंबाला-फरीदाबाद9-9, यमनुनागर-सोनीपत 6-6, रोहतक-कैथल-जींद 7-7, रेवाड़ी-फतेहाबाद 5-5, पंचकूला-सिरसा 4-4, कुरुक्षेत्र-नूंह 3-3 और महेंद्रगढ़-चरखीदादरी में 2-2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।