Chandigarh/Alive News : हरियाणा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर शाम 5 बजे से चेक कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष हरियाणा बोर्ड 12वीं के परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। पहले तीनों स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है। केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक की छात्रा काजल ने 498 नंबर के साथ टॉप किया है।
वहीं एसडी गर्ल्स कॉलेज की मुस्कान और श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साक्षी 496 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति और बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पूनम दोनों ने 495 मार्क्स हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त हुई थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 अप्रैल को समाप्त हुई थी। बताया जा रहा है हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 20 जून के आसपास जारी हो सकता है।
जिले में बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों पर भी 20 मई तक मूल्यांकन का कार्य कराया गया था। वहीं बोर्ड के सेकेंडरी कक्षा के परिणाम की बात करें तो 20 जून तक इसकी घोषणा भी हो सकती है।
हरियाणा विधयालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार शाम को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिला फरीदाबाद कुल 85 फीसदी परिणाम के साथ 20 वे स्थान पर रहा है। जबकि गुरुग्राम 19वें और पलवल को 21 वें स्थान पर जगह मिली है।
फरीदाबाद में 85 फीसदी छात्र पास
हरियाणा विधयालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार शाम को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिला फरीदाबाद कुल 85 फीसदी परिणाम के साथ 20 वे स्थान पर रहा है। जबकि गुरुग्राम 19वें और पलवल को 21 वें स्थान पर जगह मिली है।