January 22, 2025

हरियाणा बोर्ड 25 जुलाई तक जारी कर सकता है 12वीं का परीक्षा परिणाम

Chandigarh/Alive News : हरियाणा बोर्ड ने 25 जुलाई तक बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले बोर्ड ने सभी स्कूलों को अपने- अपने विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के नंबर 6 जुलाई तक जमा करने के निर्देश दिए थे। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन नंबरों को जमा करने की समयसीमा 28 जून से लेकर 6 जुलाई रखी है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सभी राज्यों के बोर्डो को 31 जुलाई तक बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करने होंगे। फिलहाल हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर निश्चित तिथि का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि हरियाणा बोर्ड इस महीने की किसी भी तारीख को बारहवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारहवीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना आपदा की वजह से इस साल बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इसके बाद सूबे की सरकार ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए विद्यार्थियों को पास करने की घोषणा की थी। इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए करीब 3 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है जिनको अब अपने रिजल्ट का इंतजार है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बारहवीं कक्षा का डाटा अपलोड हो चुका है। यह भी कहा जा रहा है कि आंतरिक मूल्यांकन के जरिए नंबरों को जमा करने की तारीख अभी एक-दो दिन के लिए आगे बढ़ सकती है। पिछले साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 80.34 फीसदी रहा था। लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी थी। लड़कियां की पास प्रतिशत लड़कों से 11 फीसदी ज्यादा थी। 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद से तमाम राज्यों के बोर्ड ने भी बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के जरिए विद्यार्थियों को पास करने की घोषणा की थी।