January 22, 2025

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किया प्रवेश पत्र

Chandigarh/Alive News : हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 21 सितंबर, 2022 को जारी कर दिया गया है। यह बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह अपने प्रवेश पत्र को बोर्ड ऑफ एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में कक्षा दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर से 07 अक्तूबर 7 अक्तूबर तक किया जाएगा। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर से 17 अक्तूबर तक किया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 30 हजार छात्रों के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है।

प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा। यह जानकारी आवेदकों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए एक अहम दस्तावेज हैं और इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे बिना इसके उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार अपने साथ एक वैध पहचान पत्र भी लेकर आएं।