January 23, 2025

हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाई, विधार्थी अब इस तारीख तक भरे फॉर्म

Faridabad/Alive News: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने बोर्ड एग्जाम्स कक्षा दसवीं और बारहवीं 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स अब 28 नवंबर 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं। इस बाबत बोर्ड ने नोटिस भी जारी किया है जो बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ऐसा करने के लिए बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है bseh.org.in मार्च 2023 की परीक्षाओं के लिए प्राइवेट और गवर्नमेंट एफिलटेड स्कूल और गुरुकुल, विद्यापीठ के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

यह है आवेदन शुल्क
कक्षा दसवीं की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं 1150 रुपये लेट फीस के साथ 05 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और 1850 रुपये फीस के साथ 12 दिसंबर तक पंजीकरण हो सकता है। क्लास बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1050 रुपये है। वहीं 05 दिसंबर तक 1350 रुपये लेट फीस और 12 दिसंबर तक 2050 रुपये लेट फीस के साथ भी फॉर्म भरा जा सकता है।