January 24, 2025

हरियाणाः 5वीं और 8वीं कक्षा की होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Chandigarh/Alive News: अब हरियाणा में 5वीं और कक्षा 8वीं में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने राज्य के स्कूलों में 10वीं और 12वीं के बाद पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए भी अब बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार द्वारा 18 जनवरी 2022 को जारी किए गए इस आदेश से अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में अध्ययरत 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन बोर्ड परीक्षा द्वारा किया जाएगा।

हरियाणा सरकार द्वारा 5वीं और 8वीं कक्षाओं के लिए भी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के निर्णय की जानकारी राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री, चौधरी कंवर पाल ने बुधवार को साझा की। शिक्षा मंत्री ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा लागू कर दी गई है। इस ऐतिहासिक निर्णय से शिक्षा प्रणाली में उच्च स्तरीय सुधार होगा।

हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, “राज्य के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रत्येक शैक्षणिक सत्र की समाप्ति पर कक्षा पांचवी और आठवीं की नियमित परीक्षाओं का आयोजन करेगा अथवा ऐसे परीक्षाओं को आयोजित करने में विशेषज्ञता रखने वाले किसी अन्य अभिकरण को प्राधिकृत करेगा।

एक महीने में घोषित होगा परिणाम
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार पांचवी और आठवीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के एक माह के भीतर नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी और छात्रों को प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।

फेल छात्रों के लिए फिर से परीक्षा
इसके साथ ही, विभाग के नोटिफिकेन के मुताबिक 5वीं या 8वीं के बोर्ड एग्जाम में जो भी स्टूडेंट्स फेल होंगे, उनके लिए फिर से परीक्षा का आयोजन दो माह के भीतर किया जाएगा। हालांकि, यदि स्टूडेंट फिर से आयोजित की गयी परीक्षा में भी फेल हो जाता है तो उसे उसी कक्षा में दोबारा पढ़ना होगा।