January 23, 2025

हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया है, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक लड़कियों का पास प्रतिशत 70.77 रहा तो 55.79 प्रतिशत लड़के इस परीक्षा में पास हो पाए हैं, जबकि कुल पास प्रतिशत 62.4 रहा। दो फर्मों के आंकड़ों में दो दिन से उलझा था बोर्ड…
– बोर्ड से संबद्ध पूरे प्रदेश में कुल 244877 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 152815 विद्यार्थी पास हुए हैं।
– परीक्षा परिणाम में जहां लड़कियों ने लड़कों को पछाड दिया, वहीं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों पर ग्रामीण और निजी स्कूलों पर सरकारी स्कूलों के बच्चे भारी रहे।
– इसके अलावा निजी स्कूलाें का पास प्रतिशत 62 रहा, जबकि पास होने वाले 62.23 प्रतिशत विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं।
– वहीं परिवेश के हिसाब से बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के 64.67 प्रतिशत बच्चे पास हुए तो शहरी क्षेत्र को महज 58.79 पास प्रतिशत के साथ संतोष करना पड़ा।

इसलिए मंगलवार को घोषित नहीं हुआ रिजल्ट
– सूत्रों के अनुसार शिक्षा बोर्ड ने दो निजी फर्मो से परीक्षा परिणाम तैयार करवाया है, लेकिन दोनों कंपनियों के परिणाम का मिलान नहीं हुआ।
– पहले बोर्ड ने निर्णय लिया था कि 17 मई तक दसवीं एवं बारहवीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन रिजल्ट मिलान की वजह से पहले बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
– बुधवार को रिजल्ट घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगऑन कर देखा जा सकता है।
– उधर बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बाया कि 10वीं का परीक्षा परिणाम 20 मई को जारी होगा।