Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा एचबीएससई 10वीं रिजल्ट 2021 की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का लिंक दिया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसलिए इन छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा. हालांकि हरियाणा बोर्ड द्वारा बीएसईएच सेकेंड्री रिजल्ट 2021 की घोषणा किये जाने के समय को लेकर फिलहाल जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर नजरे गड़ाए रखें, ताकि रिजल्ट से जुड़ी सूचना न छूटने पाए.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.
5- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.