December 27, 2024

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस विधायक के कपड़ो पर जताई आपत्ति, विधानसभा सत्र में नही मिलेगी एंट्री

Faridabad/Alive News: क्रांगेस विधायक नीरज शर्मा ने 2 हफ्तें पहले चड़ीगढ़ में अपने वस्त्रों का त्याग कर दिया।
कफन के कपड़े का वस्त्र बना कर पहन लिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने नीरज शर्मा के आगामी कार्यक्रमों में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी।

एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र माध्यम से उन्होंने अध्यक्ष को अवगत करवा है कि आगामी विधानसभा का सत्र आने वाला है और मैने किसी प्रकार के कोई काले कपडे़ नही पेहने व मेरे वस्त्रों पर किसी प्रकार के आसासंदीय शब्दों का प्रयोग नही है, सिर्फ प्रभु सियाराम का नाम, सनातन का प्रतीक स्वास्तिक का निशान एंव तुलसीदास की चौपाई एंव मेरी विधानसभा की समस्याओं की तस्वीरे है। इसलिए आप मुझे व्यक्तिगत मिलने का समय दे और विधानसभा के विशेषज्ञों की टीम से मेरे धारण किए हुए वस्त्रो की जांच करवा लें क्योकि कही ऐसा ना हो की गणतंत्र दिवस की तरह मेरे साथ दुर्व्यवहार न किया जाए। इसलिए कृप्या उसपर भी कार्यवाही की जांए और जब मै विधानसभा सत्र में आउं तो पुलिस के द्धारा किसी प्रकार का मेरे साथ कोई दुर्व्यवहार ना किया जाए क्योकि आप हमारे गर्जन है और विधायक के हितो की रक्षा करना आपका कर्तव्य है।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने फरीदाबाद एनआईटी से क्रांगेस विधायक नीरज शर्मा के कपड़ों पर आपत्ति जताई हैं। स्पीकर ने कहा कि उन्हें ऐसे कपड़ों के साथ विधानसभा में एंट्री नही दी जाएगी। विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि मै माननीय अध्यक्ष महोदय के बुलावे का इंतजार कर रहा हूँ कि कब वो विधानसभा के विशेषज्ञो की टीम के साथ मुझे बुलाएंगे। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष एंव विशेषज्ञो की टीम से मिलने के बाद ही वह कोई निर्णय लेंगे की क्या करना है।