Chandigarh/Alive News: कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद हरियाणा में बुखार और डेंगू ने लोगों को अपनी जकड़ में लेना शुरू कर दिया है। डेंगू के रोजाना 87 नए मरीज मिल रहे हैं और 13 दिनों में ही 1141 लोग चपेट में आ चुके हैं। सितंबर में 450 मामले आए थे, लेकिन अचानक से बढ़ोतरी हुई।
अब तक डेंगू के 1591 केस मिल चुके हैं। पंचकूला, सिरसा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह और महेंद्रगढ़ हॉट स्पॉट बन रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में प्रदेश में अब तक डेंगू से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है।
132 मरीज अस्पतालों में दाखिल
डेंगू के 132 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 38 सरकारी और 94 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। मंगलवार को 43 मरीजों को दाखिल कराया गया है, जबकि 73 मरीजों का ओपीडी के माध्यम से इलाज किया है। पिछले साल 2020 में डेंगू के 1377 केस सामने आए थे, लेकिन इस साल यह आंकड़ा भी पार हो चुका है। अभी डेंगू और मलेरिया के लिए मौसम अनुकूल चल रहा है। ऐसे में आशंका है कि आने वाले दिनों में यह मामले और बढ़ सकते हैं।