January 22, 2025

हरियाणा: बीते 24 घंटे में आए 6457 नए मामले, 129 मरीजों की मौत

Chandigarh/Alive News: 34 दिन के बाद हरियाणा में गुरुवार को सबसे कम 6457 पॉजिटिव मिले हैं। 14734 लोगों ने कोरोना से जीत हासिल की है। एक दिन का पॉजिटिविटी रेट 10.84 प्रतिशत रहा है। इस समय एक्टिव केस 63352 हैं। सबसे राहत की बात ये है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 90.38 फीसद पहुंच गई है। वहीं, कुल संक्रमण रेट 8.52 फीसदी है। मृत्यु दर एक फीसद पर पहुंच गई है। 18 जिलों में नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। इससे पहले 16 अप्रैल को 6277 केस आए थे।

दरअसल, प्रदेश में कोरोना के मामलों में बीते दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन मौत के मामले आज भी चिंताजनक है। गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 129 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनमें गुरुग्राम-फरीदाबाद 8-8, सोनीपत-रेवाड़ी 5-5, हिसार 11, अंबाला-पंचकूला-सिरसा 7-7, भिवानी-करनाल 11-11, पानीपत-रोहतक 6-6, कुरक्षेत्र 4, यमुनानगर-चरखी दादरी-झज्जर 5-5,  महेंद्रगढ़-पलवल 2-2, फतेहाबाद-कैथल 3-3, जींद 12, नूंह में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।