Chandigarh/Alive News: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार अब कम होने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 174 नए मामले आये है और इस दौरान 19 मरीजों की मौत हुई है। एक दिन की संक्रमण दर घटकर 0.57 व दूसरी लहर की संक्रमण दर 11.99 प्रतिशत है। रिकवरी दर बढ़कर 98.51 फीसदी पहुंच गई है।
दरअसल, राहत की बात यह है कि प्रदेश के किसी भी जिले में 27 से अधिक नए केस नहीं है। ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2160 हो गई है। किसी भी जिले में दो से अधिक मरीजों की मौत नहीं हुई है। गुरुग्राम, हिसार, पानीपत में 2-2, अंबाला, करनाल, रोहतक, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, जींद और चरखी दादरी में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
80 लाख से अधिक का हुआ टीकाकरण
प्रदेश में अब तक 80 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। पिछले दो दिनों में मेगा ड्राइव के बाद इसमें तेजी आई है। बुधवार को 49049 ने पहली और 11740 ने दूसरी डोज का टीका लगवाया है। सबसे अधिक गुरुग्राम में 12 लाख से अधिक और फरीदाबाद में 8 लाख के करीब लोगों को टीका लगाया जा चुका है।