November 24, 2024

मातम में बदली खुशियां: सजी रह गई बेटी के हाथों की मेहंदी, नहर में मिला पिता का शव

Chandigarh/Alive News: करनाल में बड़ी बेटी की शादी से एक दिन पहले सूखी आवर्धन नहर में पिता का शव मिलने से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिता का दोस्त उनकी बेटी से शादी करना चाहता था। लेकिन उसकी उम्र ज्यादा होने पर लड़की ने मना कर दिया था। इसी रंजिश के चलते उसने सूरज नगर निवासी 40 वर्षीय नीरज कुमार की हत्या की है। पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक के भतीजे सचिन और पत्नी पूनम ने बताया कि कपड़ों के सेल्समैन नीरज कुमार से बेटी की शादी के लिए उनके एक दोस्त के साथ बात हुई थी। लेकिन बेटी ने लड़के की उम्र ज्यादा होने के कारण शादी करने से मना कर दिया था। इस पर परिवार की ओर से भी रिश्ते से इंकार कर दिया गया था। इसके बाद लड़की की शादी परिवार ने यूपी में किसी अन्य युवक के साथ तय कर दी थी। जिसकी शुक्रवार को बरात भी आनी थी।

उनका आरोप है कि दो दिन पहले मृतक के दोस्त की ओर से धमकी भी मिली थी कि वे इस शादी को नहीं होने देंगे। शादी से एक दिन पहले लड़की के पिता की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक की भाभी का आरोप है कि बुधवार को नीरज यूपी में भी अपने रिश्तेदारों को शादी का कार्ड बांटकर आए थे।

मृतक की पत्नी पूनम ने बताया कि बेटी द्वारा शादी से इंकार करने के बाद भी आरोपी दोस्त उनकी बेटी के साथ शादी की जिद पर अड़ा था। पिता नीरज ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए तैयारियां की थी। घर को सजाया गया था। परिजनों के अनुसार घर पर ही शादी समारोह होना था। कई दिनों से वे रिश्तेदारों और संबंधियों में शादी के कार्ड बांट रहे थे। बुधवार रात को घर पर टैंट भी लग चुका था। गुरुवार को उनके यहां महिला संगीत और कढ़ाई चढ़ाने की रस्म होनी थी लेकिन दोपहर बाद ही अचानक नीरज का शव मिलने की खबर आ गई। जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।

नहर में शव होने की सूचना मिलते ही दौड़ पड़े
मृतक की पत्नी पूनम ने बताया कि नीरज की खोजबीन जारी थी। इस दौरान घर पर किसी ने सूचना दी कि शुगर मिल के पास सूखी नहर में शव पड़ा है। यह भी बताया कि पीली कमीज और काला लोवर पहना हुआ है। उनके पति ने भी ऐसे ही कपड़े पहने थे। इसके बाद भतीजी देखने के लिए गई तो उसने शव की पहचान की। परिवार के अलावा रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग सूचना मिलते ही वहां पहुंच गए।