December 19, 2024

हनुमान ने ध्वस्त की सोने की लंका

Faridabad/Alive News : विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर-1, फरीदाबाद के भव्य मंच पर कल रात लंका दहन दिखाया गया। पहले दृश्य में हनुमान को लंका के द्वार पर लंकिनी नामक राक्षसी ने रोका जिसे मुष्टिका प्रहार से हनुमान ने घायल कर दिया।

फिर सीता और रावण की तकरार को  दिखाया गया जिसे हनुमान जी पेड़ पर छुप कर सुनते हैं। सीता (जितेश अहूजा) और रावण (टेकचन्द) के बीच हुए संवाद  पर दर्शकों ने तालियों से वाहवाही दी।

इसके बाद मेघनाद द्वारा हनुमान को ब्रह्मपाश में बांधा गया और रावण के दरबार मे पेश किया गया। वहां जाकर रावण ओर हनुमान के बीच तकरार हुई। अंत में हनुमान ने पूंछ में लगी आग से लंका को ध्वस्त कर दिया।

सीता से निशानी लेकर वापिस राम जी की ओर रवाना हुए। आज राम सेतु और रावण अंगद सम्वाद मुख्य आकर्षण रहेगा।