January 22, 2025

गुमशुदा नाबालिग बच्चों को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 गुमशुदा नाबालिग बच्चों को परिजनो के हवाले किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा बच्चे संजय कॉलोनी के एरिया से लावारिस अवस्थाम में घुमते हुए शाम करीब 5 बजे बरामद हुआ है। बच्चों से पूछताछ की गई तो दोनों बच्चें एक ही परिवार के थे। जिसमें एक 9 वर्ष तथा एक 6 वर्ष का था। बच्चों ने बताया कि वह घर से भटक गए है।

पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बच्चों की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम में दी और पुलिस के द्वार बनाए गए सोशल मीडिया ग्रुप और समाज के आम लोगों के साथ पुलिस के बनाए गए आर.डब्लू ग्रुप की पहचान के लिए बच्चों की फोटो डाली गई।

बच्चों के साथ पीसीआर की मदद् से पुलिस चौकी एरिया में अलाउंसमेंट की गई। लेकिन बच्चों के परिजनों का कोई पता नही लगा। अंत मे पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों का पर्वतीय कॉलोनी का पता चला। बच्चों के परिजनों से सम्पर्क किया गया और बच्चों को परिजनों के हवाले किया गया।