December 25, 2024

ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति का अधजला शव मिला

Faridabad/Alive News: आज सुबह बल्लभगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शक्ति मा नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंदर एक युवक की अधजली लाश मिली। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस पहुंची। पुलिस का कहना है कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

दरअसल, जानकारी ने मुताबिक सुबह जब पड़ोस में काम करने वाले चौकीदार ने ट्रांसपोर्ट का दरवाजा खोला तो ट्रांसपोर्ट के अंदर काम करने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति को अधजला पाया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके की छानबीन शुरू कर दी।

मृतक मूल रूप से कानपुर का रहने था जो कि इसी ट्रांसपोर्ट के अंदर मुनीम का काम करता था फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।