December 24, 2024

हबीबा और गौतम ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया ए.पी. स्कूल का गौरव

Faridabad/Alive News: सेक्टर-23 संजय कालोनी स्थित एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं और 12वीं कक्षा में बेहतर करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। एपी स्कूल का 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन जेपी अग्रवाल तथा डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने विद्यार्थियो, शिक्षकों को बंधाई दी।

कक्षा 10वीं में हबीब व गौतम ने 90 प्रतिशत और वंशिका ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वहीं 12वीं में शिवांगी ने कोमर्स में 89 प्रतिशत, अमृता ने साईंस में 90 प्रतिशत और चांदनी ने 89 प्रतिशत अंक लिए है। स्कूल में सब्जेक्ट टॉपर शिवांगी ने एकाउंट्स में 97 प्रतिशत और इकों में 85 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

चेयरमैन जेपी अग्रवाल, डायरेक्टर अमन अग्रवाल, प्रिंसीपल भजनलाल अग्रवाल, अध्यापिका बबीता त्यागी, अनुराधा गुप्ता समेत अन्य अध्यापकों ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और इसी प्रकार तरक्की करने के लिए अग्रसर किया।