January 9, 2025

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय

Faridabad/ Alive News:  एसजीएम नगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा| सभी छात्रों ने अच्छे अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें आयशा शेख ने 500 में से 416 अंक लेकर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर आयशा खान और तीसरे स्थान पर रोहित और शुभम रहे|

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की वॉइस प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को लड्डू खिलाकर आशीर्वाद दिया| वही प्रधानाध्यापक मानव शर्मा ने सभी बच्चों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया| स्कूल की चेयरमैन सावित्री देवी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा को सर्वोपरि मानकर अध्ययन करना चाहिए तभी उनका भविष्य सुरक्षित है | आज जिन बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वह आगे भी ऐसे ही उपलब्धियां हासिल करते रहें तभी मेरा स्कूल में शिक्षा देना सार्थक होगा|