December 19, 2024

गुरुग्रामः बरसाती तालाब में नहाने गये बच्चे नहीं लौटे, शव देख बेसुध हुए परिजन

Gurugram/Alive News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के बजघेड़ा गांव के पास रविवार शाम को छह एकड़ जमीन पर बने तालाब में नहाने गए छह बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मरने वाले इन बच्चों की उम्र आठ साल से 13 साल के बीच है। सभी बच्चे पास में स्थित शंकर विहार कॉलोनी में रहते हैं और स्कूल में पढ़ते थे। सभी आपस में दोस्त भी थे।

घटना की सूचना के बाद मौके पर रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, गुरुग्राम पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर जुटी रही। मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव डीसीपी ईस्ट दीपक सहारन भी पहुंचे और जानकारी हासिल की। रेस्क्यू के लिए मौके पर पंप भी मंगवाएं गए हैं। लगभग चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी छह बच्चों के शव को निकाला गया।

बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चों की पहचान पीयूष, देवा, अजीत, राहुल, दुर्गेश और वरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने बच्चों का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम चार बजे के लगभग शंकर विहार कॉलोनी में रहने वाले सात बच्चे, जिनकी उम्र लगभग आठ साल से 13 साल है, वो बजघेड़ा गांव के पास खाली जमीन पर बने तालाब में नहाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान छह बच्चे कपड़े उतार कर तालाब में नहाने के लिए कूद गए, जबकि एक बच्चा नहाने नहीं गया। बच्चों को डूबता हुआ देखकर वो बच्चा जोर से चिल्लाता हुआ पास में खड़े गार्ड के पास गया और घटना की सूचना दी गई। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

चार घंटे तक चला रेस्क्यू
बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल करने के बाद रेस्क्यू का काम शुरू किया। पुलिस को तालाब के पास छह बच्चों के कपड़े और चप्पलें मिलीं। दमकल विभाग के कर्मचारी भी सर्च करने के लिए तालाब में गए और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद 11 साल के देवा के शव को बाहर निकाला गया और मोर्चरी में भिजवाया गया। उसके बाद रेस्क्यू में मदद करने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और रात सवा आठ बजे छह बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। इस घटना पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार को दो-दो लाख रुपये देने का मुआवजे की घोषणा की है।